दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर'' श्रेणी में पहुंची

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 12:23 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ठंड मौसम और शांत हवाओं के चलते प्रदूषकों के जमा हो जाने से 20 दिनों में पहली बार शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 404 दर्ज किया गया। पिछली बार 15 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था।  वायु गुणवत्ता सूचकांक गाजियाबाद में 450, ग्रेटर नोएडा में 442 और नोएडा में 469 और गुड़गांव में 460 रहा यानी इन शहरों में वायु की गुणवत्ता में गिरावट आई। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा', 51-100 के बीच ‘संतोषजनक', 101-200 के बीच ‘मध्यम', 201-300 के बीच ‘खराब', 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब', 401-500 के बीच ‘गंभीर' और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात' माना जाता है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News