दिल्ली की वायु गुणवत्ता आने वाले दिनों में सुधरेगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 12:14 AM (IST)

नई दिल्ली: पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के अध्यक्ष भूरे लाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता आने वाले दिनों में सुधरेगी। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में पिछले चार दिनों के दौरान ‘गंभीर’ प्रदूषण नजर आने के बाद बुधवार को वायु की गुणवत्ता थोड़ी सुधरी लेकिन वह अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। मौसम की स्थिति प्रदूषकों के बिखरने के पक्ष में रहा।

PunjabKesariलाल ने कहा कि वायु की गुणवत्ता आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति में सुधार के साथ ही सुधरेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े दर्शाते हैं कि संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 के बहुत खराब स्तर पर रहा जबकि केंद्र के सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकासिं्टग (सफर) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 रहा। यह भी बहुत खराब श्रेणी है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News