सांस के मरीजों के लिए दिल्ली की आबोहवा हुई जहरीली, एयर क्वलिटी इंडेक्स पहुंचा 533

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद जहरीला हो चुकी है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान विभाग के मुताबिक यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)533 पहुंच गया है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। सांस के मरीजों के लिए ये हवा किसी ज़हर से कम नहीं है।  

वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में पीएम10 654 और पीएम2.5 628 पहुंच गया है। वहीं जंतर मंतर के पास पीएम10 382 और पीएम2.5 341 है। जबकि आईटीओ में  पीएम2.5 374 पहुंचा है। गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-5 को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 खराब, 3001-400 को बेहद खराब और 4001-500 को गंभीर की श्रेणी में रखा गया है। 

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने ये संभावना जाहिर की थी कि नवंबर के शुरूआती दिनों में दिल्ली की वायु बेहद खराब रहेगी। मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली की एयर क्वलिटी 4 नवंबर तक बेहद खराब रह सकती है। इसके बाद 5 और 6 नवंबर को और भी ज्यादा खराब हो सकती है। आबोहवा में पीएम 2.5 की मात्रा प्रबल होगी।

वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी SAFAR के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का PM2.5 पराली जलाने के कारण 36 प्रतिशत था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News