इस बार दीवाली की डेट और पराली का सीजन एक साथ...सर्दी शुरू होते ही दम फुलाएगा प्रदूषण
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 07:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र के रूप में संचालित 'ग्रीन वॉर रूम' तीन अक्टूबर से चौबीस घंटे काम करना शुरू कर देगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘ग्रीन वॉर रूम' की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसमें अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण मौजूद हैं। इसमें वैज्ञानिकों तथा डेटा विश्लेषकों समेत विशेषज्ञों का दल काम करता है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ग्रीन वॉर रूम यूं तो साल भर संचालित होता है, लेकिन मंगलवार से यह हर रोज 24 घंटे काम करना शुरू कर देगा।'' दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुक्रवार को 15-सूत्री कार्ययोजना जारी की थी।
वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस बार सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों को वायु प्रदूषण की अधिक मार झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, विशेषज्ञों के अनुसार अल नीनो के दौरान हवाएं काफी कमजोर रहती हैं। खासतौर पर सर्दियों में इनकी गति तीन से पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी कम होने लगती है। इसीलिए वायु प्रदूषण से बचने के लिए इस बार एनसीआर में लोगों को पहले के मुताबिर अधिक प्रदषण का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा इस बार दीवाली भी नवंबर के मध्य में पड़ रही है इस दौरान पराली जलाने का सीजन भी चरम पर होगा। दूसरे, पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद प्रदूषण की मार लोगों को अधिक झेलनी पड़ेगी। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत के अनुसार अल नीनो के दौरान हवाएं सर्दियों के सीजन में काफी कमजोर रह सकती हैं। इसका असर अक्टूबर के मध्य से ही दिखाई देने लगता है। इसलिए इस बार प्रदूषण से निपटने के इंतजाम पुख्ता ही करने होंगे।