एयर इंडिया ने पीएम की यात्रा का ब्योरा देने से किया इंकार, उमर ने साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 10:02 AM (IST)

श्रीनगर: सूचना के अधिकार कानून के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विमान यात्राओं का ब्योरा देने से एयर इंडिया के इनकार पर प्रतिक्रिया करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि इस जानकारी को किस आधार पर गोपनीय रखा जा सकता है जबकि उनकी सारी यात्राएं मीडिया रिपोर्टों में सुर्खियां बनी रही थी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मोदी की आगामी यात्राओं को लेकर सुरक्षा चुनौतियों को मैं समझ सकता हूूं।
 

लेकिन जो यात्राएं वह पहले ही कर चुके हैं उन्हें सुरक्षा कारणों से किस आधार पर गोपनीय रखने की बात कही जा रही है जबकि उनकी ये यात्राएं मीडिया में प्रमुख समाचार बनी थी। वह मीडिया में आई उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि सूचना के अधिकार कानून के तहत प्रधानमंत्री की विमान यात्राओं का एयर इंडिया से जो ब्योरा मांगा गया था उसे उसने सुरक्षा कारणों से देने से मना कर दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News