एक यात्री की गलती पड़ी भारी: लंदन में एयर इंडिया की फ्लाइट गेट से ही लौटी, मच गई हाहाकार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:35 PM (IST)

London: लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 162 रविवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पर टैक्सी करते समय वापस गेट पर लौट गई जिससे यात्रियों में हाहाकार मच गई। यह असामान्य घटना तब हुई जब एक यात्री, जिसे बोर्डिंग पास मिल चुका था, विमान में चढ़ने में असफल रहा। सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट AI 162 पहले से ही लगभग 45 मिनट देरी से थी। जैसे ही विमान टैक्सी करके रनवे की ओर बढ़ा, क्रू ने देखा कि एक यात्री ने बोर्डिंग पास स्कैन करवा लिया था, लेकिन वह विमान में मौजूद नहीं था।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, "फ्लाइट AI 162, जो लंदन (हीथ्रो) से दिल्ली के लिए 21 सितंबर 2025 को उड़ान भर रही थी, ने गेट पर लौटने का निर्णय लिया क्योंकि एक यात्री, जिसकी बोर्डिंग पास स्कैन की गई थी और उसे बोर्ड किया गया दिखाया गया था, वास्तव में विमान में नहीं चढ़ा। यात्री गलती से डिपार्चर गेट की बजाय अराइवल एरिया में चला गया था।" सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को यात्री का बैगेज उतारने के लिए वापस गेट पर लौटाया गया।
इसके बाद विमान लेट होकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट क्रू ने सभी आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और यह निर्णय सुरक्षा नियमों के अनुपालन के लिए लिया गया। यात्री को एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने पूछताछ के लिए रोका। एयर इंडिया ने इस असुविधा और फ्लाइट की देरी के लिए खेद जताया। इस घटना के कारण विमान की प्रस्थान में देरी हुई। फ्लाइट में कुल कितने यात्री मौजूद थे, इसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि यह कदम सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लिया गया था और किसी अन्य यात्री को कोई खतरा नहीं था।