दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच रास्ते से वापस लौटी, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल की राजधानी से दुबई जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद वातानुकूलन प्रणाली में गड़बड़ी आने की वजह से वापस लौट आया। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान आईएक्स 539 ने यहां अपराह्न एक बजकर 19 मिनट पर उड़ान भरी थी और अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट पर सकुशल उतर गया।
Kerala | A Dubai-bound Air India Express flight returned to the Thiruvananthapuram International Airport after a malfunction in the AC. The flight took off at 1:19 pm and returned at 3:52 pm. All 174 passengers are safe and will soon be taken to Dubai on another flight:…
— ANI (@ANI) July 23, 2023
उन्होंने बताया कि विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 178 लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया, ''विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य ठीक हैं। यह एयर कंडीशनिंग (एसी) की गड़बड़ी थी।'' उन्होंने बताया कि यात्री फिलहाल हवाई अड्डे पर हैं और एक घंटे के भीतर विमानन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरेंगे।