Air India की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Friday, Feb 03, 2023 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केरल के कोझिकोड जाने वाला एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान का हादसे से बाल बाल बचा।  उड़ान भरते समय इंजन में आई खराबी के कारण शुक्रवार को तड़के अबू धाबी हवाई अड्डे पर लौट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच करेगा। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में आग देखी गई थी।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान में कुल 184 यात्री सवार थे और ये सभी सुरक्षित हैं। एक सूत्र ने कहा कि विमान का एक इंजन खराब हो गया था। डीजीसीए अधिकारी के मुताबिक, अबू धाबी से कोझिकोड जा रही उड़ान संख्या वीटी-एवाईसी IX 348 को करीब एक हजार फुट की ऊंचाई पर इंजन संख्या-एक में आग लगने के बाद बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए घटना की जांच करेगा।

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि उड़ान भरते समय विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। बयान के अनुसार, तकनीकी खराबी के बाद विमान वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जिसके लिए जमीन पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे। बयान में कहा गया है, “प्रोटोकॉल के तहत नियामक अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Anu Malhotra

Advertising

Related News

भारतीय-अमेरिकी CEO ने Air India की ''सबसे खराब प्रथम श्रेणी केबिन'' की आलोचना की, दिल्ली-शिकागो उड़ान को ''दुःस्वप्न'' बताया

Plane में बम है...,मैसेज मिलते ही मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा फ्लाइट की तुर्की में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Chennai: धान के खेत में हुई वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पहली बार करीब से देख लोग हुए गदगद

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का दो दिवसीय भारत दौरा आज से, PM मोदी के साथ करेंगे वार्ता

महिला ऑफिसर ने लगाया Air Force के विंग कमांडर पर रेप का आरोप, कहा- रात को कमरे में बुलाया और....

Semicon India: सेमीकॉन इंडिया का इनॉगरेशन करेंगे PM नरेंद्र मोदी, 29 देशों के डेलीगेट्स मौजूद

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और  PM मोदी के बीच हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

कश्मीर का पहला AirIndia Pilot बना यह युवक, छोटी उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम

अब UPI से ही सीधे ATM में जमा करे कैश, Debit Card की भी जरूरत नहीं

जयशंकर India-GCC विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए पहुंचे सऊदी अरब