खराब मौसम की चेतावनी के कारण एयर इंडिया ने की दिल्ली-नरीता उड़ान रद्द

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 02:54 AM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया ने खराब मौसम की चेतावनी के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी से जापान के नरीता के लिए अपनी निर्धारित उड़ान रद्द कर दी है। एयरलाइन ने कहा कि 16 अगस्त को दिल्ली-नरीता मार्ग की उड़ानों पर कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण पर एक बार छूट और रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी। 

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “टोक्यो में खराब मौसम की चेतावनी के कारण शुक्रवार को दिल्ली-नरीता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें एआई306 और एआई307 रद्द कर दी गईं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News