अब Flights में लें इंटरनेट का आनंद! घरेलू मार्गों पर Wi-Fi सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी Air India
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 05:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए घोषणा की कि वह भारत में घरेलू उड़ानों पर वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवाएं देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। अब एयर इंडिया के यात्रियों को एयरबस A350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321neo विमानों में यह सुविधा मिलेगी।
Wi-Fi इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा
एयर इंडिया के अनुसार यह नई सेवा यात्री को अपनी उड़ान के दौरान इंटरनेट से जुड़े रहने की सुविधा प्रदान करेगी। यात्री उड़ान के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकेंगे, ईमेल भेज सकेंगे या काम से जुड़ी गतिविधियां कर सकेंगे। इसके अलावा वे अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ने के लिए भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
राजेश डोगरा का बयान
एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, "आजकल कनेक्टिविटी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। कुछ लोगों के लिए यह आराम और वास्तविक समय में जानकारी साझा करने का एक जरिया है जबकि दूसरों के लिए यह कार्यक्षमता और उत्पादकता से जुड़ा है।" उन्होंने आगे कहा कि एयर इंडिया को विश्वास है कि इस नई सेवा के साथ उनके मेहमान अपनी उड़ानों के दौरान अधिक सुविधा और कनेक्टिविटी का अनुभव करेंगे।
Wi-Fi सेवा कैसे करेगी काम?
एयर इंडिया के अनुसार इस वाई-फाई सेवा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आईओएस या एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना होगा। इस सुविधा के तहत 10,000 फीट की ऊंचाई पर एक साथ कई डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
इससे पहले भारतीय एयरलाइनों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं थी और यह एयर इंडिया का बड़ा कदम है जो तकनीकी रूप से भी इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में है।