भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर हुआ क्रैश

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। टेक्निकल खराबी के कारण यह क्रैश हो गया, लेकिन राहत की बात रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

जांच के आदेश जारी

भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायुसेना यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से। हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा मोरनी के बालदवाला गांव के पास हुआ। राहत की बात यह रही कि पायलट ने समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता पाई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News