VIDEO एयरफोर्स डे: एयरबेस पर जांबाजों ने दिखाया हुनर, शौर्य का किया अनूठा प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 11:57 AM (IST)

हिंडन (गाजियाबाद): भारतीय वायुसेना आज अपना 85वें स्थापना दिवस मना रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना दिवस के मौके पर जांबाज योद्धाओं और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने कहा कि इन अधिकारियों तथा जवानों की दृढ़ प्रतिज्ञा के कारण ही हमारी हवाई सीमाएं सुरक्षित हैं। हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां वायुसेना के विमानों ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया और आसमान में कलाबाजियां दिखाईं।

वायुसेना के रणबांकुरों ने भव्य परेड में कदम ताल की। वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने अपनी ताकत तथा हैरतअंगेज करतबबाजी का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर मालवाहक विमानों तथा वायुसेना के पुराने बेड़े के विमानों ने भी अपने जौहर दिखाए। इस दौरान वायुसेना के सुखोई जैगवार, तेजस, मिराज, मिग, लड़ाकू विमान सी 17, सी 130जे जैसे मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एयर डिस्पले में शामिल हुए। वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल) बी एस धनोआ ने इस मौके पर वायुसेना के एक मात्र मार्शल अर्जुन सिंह को भी याद किया। मार्शल अर्जन सिंह का पिछले माह 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News