सिंगापुर, मलेशिया के साथ एयर बबल समझौता सीधी उड़ान में होगा मददगार: स्टालिन

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सिंगापुर और मलेशिया के साथ अस्थायी एयर बबल समझौता करने का आग्रह किया ताकि तमिल प्रवासियों के लिए सीधी उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सके। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गए एक अर्ध सरकारी पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर और मलेशिया में रहने वाले स्थायी तमिल नागरिकों और महामारी के समय में तमिलनाडु से आये अन्य यात्रियों को वापस आने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सीधी उड़ान की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें दुबई, दोहा और कोलंबो होते हुए सफर तय करना पड़ रहा है।

यह बेहद असुविधाजनक है और चूंकि अधिक घूमकर जाना पड़ रहा है, तो हवाई यातायात के पैसे भी अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। स्टालिन ने कहा,‘‘इसके अलावा, सिंगापुर और मलेशिया के बीच अस्थायी‘एयर बबल'समझौते की कमी के कारण हमारे देश के विमान सेवाओं की जगह कतर एयरवेज, अमीरात और श्रीलंकन एयरलाइंस जैसी अन्य विदेशी एयरलाइनों का व्यापार बढ़ा है इसलिए मैं आपसे सिंगापुर और मलेशिया के साथ यथाशीघ्र‘एयर बबल'समझौता करने का आग्रह करता हूं ताकि यात्रियों के सामने आ रही मुश्किलों को कम किया जा सके।‘‘

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News