‘अग्निपथ'' योजना का उद्देश्य सेना में युवाओं की उपस्थिति बनाए रखना है : सीडीएस

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 05:29 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ‘अग्निपथ' योजना का क्रियान्वयन तीनों सेनाओं में युवाओं की उपस्थिति बनाए रखने की दिशा में किए गए प्रमुख सुधारों में से एक है। 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार रविवार को ओडिशा में स्थित भारतीय नौसेना के प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र आईएनएस चिल्का में आयोजित एक कार्यक्रम में अग्निवीरों को संबोधित करते हुए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना का क्रियान्वयन तीनों सेनाओं में युवाओं की उपस्थिति बनाए रखने और कुशल, अनुशासित एवं प्रेरित युवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में किए गए प्रमुख सुधारों में से एक है जनरल चौहान ने अग्निवीरों से तकनीकी रूप से कुशल समुद्री योद्धा बनने के लिए प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News