एम्स डायरेक्टर बोले- कोरोना के साथ ही जीना होगा जून-जुलाई में आएंगे सर्वाधिक केस

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा हैं देश में संक्रमण के मामले गुरुवार तक 52952 हो गए हैं। साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1783 हो गई है।  इस बीच दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMs) के डायरेक्‍टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश में इसके और बढ़ने की आशंका जताई है। उनके अनुसार कोविड 19 अभी खत्‍म होने वाला नहीं है। जून और जुलाई में यह देश में चरम पर होगा। इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामने आएंगे।

PunjabKesari
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा,'जिस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह जाहिर है कि जून और जुलाई में यह चरम पर होगा। इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामन आ सकते हैं।'

PunjabKesari
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है। लॉकडाउन की वजह से ही मामले ज्यादा नहीं बढ़े। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम मामले बढ़े हैं। अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है। डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं। पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम हुए हैं। कोरोना की जांच बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News