World Cup फाइनल को लेकर रजनीकांत की चौंका देने वाली भविष्यवाणी...सेमिफाइनल के दौरान स्टेडियम में हो गए थे नर्वस

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतेहासिक वर्ल्ड कप के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस और सेलेब्स पहुंचे हुए है। 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है।  

ऐसे में हर कोई इस मैच का साक्षी बनना चाहता है।  इस बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
 
 रजनीकांत ने कहा है कि उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि ये वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा। रजनीकांत 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच को देखने पहुंचे थे। इस मैच में भारत की शानदार जीत से थलाइवा बेहद खुश हुए। हालांकि उन्होंने कहा कि मैच के दौरान वह घबरा गए थे जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पिच पर जम गए थे। रजनीकांत ने कहा कि जब विकट गिरने लगीं तब जाकर उनके सांस में सांस आई.
 
रजनीकांत ने कहा कि ‘पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई. बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक लगने लगा। उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी नर्वस हो गया था, लेकिन मुझे 100% यकीन है कि वर्ल्ड कप हमारा है'.  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News