हैवान ससुरालवालों ने दहेज में न मांगे पैसे न मांगी कार बल्कि छोटी बहन की कर डाली डिमांड, जब किया इनकार तो प्रेग्नेंट बहू के...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद जिले के खेड़ा से एक बेहद शर्मनाक और दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने दहेज में पैसे या कार नहीं बल्कि अपने अविवाहित छोटे बेटे के लिए उसकी छोटी बहन की मांग कर डाली।
पैसे लाओ या देवर से कराओ बहन की शादी
बावला पुलिस स्टेशन में सोमवार को दर्ज शिकायत के अनुसार महिला की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी। यह चौंकाने वाली मांग तब सामने आई जब ससुराल वालों को अपने छोटे बेटे के लिए अपनी जाति में कोई उपयुक्त दुल्हन नहीं मिल रही थी।
पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे सताना और मारना-पीटना शुरू कर दिया तब वह 6 महीने की गर्भवती थी। एफआईआर के मुताबिक ससुराल वालों ने बहू से कहा कि वह अपने माता-पिता से या तो पैसे मांगे या फिर अपनी छोटी बहन की शादी उसके देवर से करवा दे। जब बहू ने यह मांग मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उससे कहा कि अगर उसे घर में रहना है तो वह अपने पिता से कह कर उसके पति को एक नई कार दिलाए।
यह भी पढ़ें: शिकागो की सड़कों पर उतरे हजारों लोग, Donald Trump की नेशनल गार्ड तैनाती का किया विरोध
जानलेवा हमला और क्रूरता की हद
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके इनकार के बाद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला ने शिकायत में कहा, "मेरे पिता ने कई बार पैसे दिए, 14 अगस्त को 50,000 रुपये और 23 अगस्त को 2.5 लाख रुपये लेकिन वे फिर भी 1 लाख रुपये और मांगते रहे। जब मेरे पिता बाकी रकम नहीं दे पाए तो मेरे ससुर ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया और मुझे जान से मारने की धमकी दी।" पीड़िता ने बताया कि उसे 2 दिनों तक एक कमरे में बंद रखा गया। इस दौरान गर्भावस्था में भी उसे बुरी तरह पीटा गया। उसने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसके पेट पर भी लात मारी।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शिकायतकर्ता ने सबसे पहले वडताल पुलिस से संपर्क किया जहां से उसका मामला अहमदाबाद जिले के बावला पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत घरेलू हिंसा, मारपीट, आपराधिक धमकी और उकसाने के लिए एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।