कृषि मंत्री ने गेहूं का जायजा लिया
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 07:54 PM (IST)

, चंडीगढ़,15 अप्रैलजेड(अर्चना सेठी) प्रदेश के कृषि एवम् पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को बाढड़ा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण करते हुए फसलों की आवक तथा खरीद का जायजा लिया। उन्होंने किसानों तथा आढ़तियों से भी सीधी बातचीत करते हुए उनकी मांगों व समस्याओं की सुनवाई की, जिनके समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियोंं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कृषि मंत्री दलाल ने मंडी में गेहूं की ढेरियों पर जाकर जायजा लेते हुए आद्रता भी नपवाई। उन्होंने गेट पास तथा अन्य सुविधाओं के विषय में भी पड़ताल की। अधिकारियों की भी बैठक ली, जिसमें उन्होंने फसल की आवक तथा खरीद और उठान के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों का आह्वïान किया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया है उनके एक एक दाने की खरीद करने व पाले, बेमौसमी बरसात से हुए नुकसान का एक माह में ही मुआवजा दिया जाएगा। कृषि विभाग के इस पोर्टल को छह बार खोला गया है ताकि एक भी किसान वंचति न रहने पाएं। यह बेहतरीन योजना है, जिसके माध्यम से किसानोंं को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपया दिया जा चुका है। किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहकर योजना का लाभ उठायें।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस बार गत वर्ष की तुलना में गेहूं की आवक अधिक होगी। इसके लिए मंडियां तैयार हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान हैं और किसान के पुत्र हैं और हमेशा किसान की आवाज में आवाज मिलाता हूं। सदैव किसानों की सेवा करता हूं और करते रहना चाहता हूं। किसान है तो मंडी है। किसान है तो हम हैं। कृषि मंत्री दलाल ने मंडी में व्यवस्थाओं की पड़ताल कर संतुष्टिï व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत करते हुए कहा कि फसल खरीद शुरू हो गई है। सरसों की पहले से चल रही है। फसल बीमा योजना किसानों के हित में है। ऐसी किसान हितकारी योजनाओं को लेकर दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए। फसल खराबा को लेकर पूछे सवाल के जवाब मेंं उन्होंने कहा कि विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। पूरा आंकड़ा एकत्रित होने के तुरंत बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन ने भी उन्हें मांगपत्र सौंपा, जिसके संदर्भ में उन्होंने कहा कि जांच करवाकर पूरी की जाने वाली मांगे पूर्ण करवायेंगे। इस अवसर पर एसडीएम डा. विरेन्द्र सिंह, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, विधानंद हंसावास, जयबीर ठेकेदार काकड़ौली, मार्केट कमेटी सचिव ज्योति धनखड़, जेई प्रवीण गोपालवास, कानूनगो कपूर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप सिंटी, संदीप धनखड़, भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, पूर्व सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू, ऋषि बाबूजी, बानबीर नंबरदार, कृष्ण ठेकेदार, पटवारी रविंद्र बिश्रोई इत्यादि आढती व किसान मौजूद थे।