आयुष्मान भारत के लिए झारखंड और एनआईसीएल के बीच करार

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 05:40 PM (IST)

रांची : केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए शुक्रवार को झारखंड सरकार ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवेशी एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे की उपस्थिति में राज्य के लोगों को उचित खर्च पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

चंद्रवंशी ने इस मौके पर कहा कि इस योजना से राज्य के 57 लाख परिवारों को लाभ होगा। सभी लाभुक परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाल और पीला कार्डधारी सभी परिवारों को इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक की बेहतर चिकित्सीय सुविधा कैशलेस उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस योजना के लाभुकों को इलाज के लिए एक रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए एक लाख रुपए तक की राशि का भुगतान बीमा कंपनी करेगी। इससे अधिक खर्च आने पर राज्य सरकार, झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के माध्यम से भुगतान करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News