आगरा : बस की चपेट में आने से दूसरी कक्षा के छात्र की मौत, 1 छात्रा घायल
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 09:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक बस से टक्कर लगने पर साइकिल सवार आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बच्चे स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी।
पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद के रहने वाले शिवशंकर का आठ साल का बेटा सौम्य दूसरी कक्षा में पढ़ता था और शुक्रवार दोपहर साइकिल से दो अन्य बच्चों को लेकर घर लौट रहा था कि तभी दूसरी तरफ से आ रही एक बस ने साइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, सौम्य की मौत हो गयी, जबकि घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं दुर्घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ की। फतेहाबाद थाना निरीक्षक वीरेशपाल ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।