वान्या शर्मा: उम्र 3 वर्ष 6 महीने और बना लिया योग में 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वान्या शर्मा 2 वर्ष की उम्र से योग कर रही हैं और लगभग 40 के करीब योग आसन बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं। जब वह 2 वर्ष 6 महीने की थीं तब एक अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिया में अपनी उम्र के आयुवर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर सबका दिल जीता था।

PunjabKesari

3 वर्ष 4 महीने व 29 दिन में बनाया था इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ,3 वर्ष 5 महीने 7 दिन में बना लिया था एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व 3 वर्ष 6 महीने में जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड और अब उन्होंने 3 वर्ष 6 महीने व 10 दिन की उम्र में पूरे भारतवर्ष का नाम रौशन कर बना लिया वर्ल्ड रिकॉर्ड। योग गुरु रामदेव व आचार्य बालकृष्ण भी कर चुके हैं वान्या की तारीफ़ की। 

PunjabKesari

मुशिकल आसन इतनी आसानी से कर लेती हैं और सबको अपने हुनर से करती हैं हैरान।भूनमनासन, भुजंगासन, पूर्ण भुजंगासन, सुप्तवज्रासन, कटिचक्रासन, सेतुबंध आसन,मंडूकासन जैसे तमाम आसन आसानी से कर सबको करती हैं अपने हुनर से प्रभावित। साथ ही लोगों को योग करने व स्वस्थ रहने का संदेश।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News