केरल में धारदार हथियार से हमले में RSS कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:22 AM (IST)

केरलः राजनीतिक रूप से अशांत कन्नूर जिले में थालसेरी के नज़दीक मुझुप्पिलांगद में कथित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार 28 साल के आरएसएस कार्यकर्ता निदेश की हालत गंभीर है और उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके हाथों और टांगों में चोटें आई हैं।स्थानीय बीजेपी इकाई ने अरोप लगाया कि निदेश पर हुए हमले में सत्तारूढ़ सीपीएम के कार्यकर्ताओं का हाथ है।

हाल के दिनों में केरल में सीपीएम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर भी एक दूसरे के खिलाफ हमले करने के आरोप लगते रहे हैं। केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने 4 अक्टूबर से जन रक्षा यात्रा शुरू की जो 16 अक्टूबर तक पूरी दिल्ली में चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News