पांच राज्यों में हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरू, उत्तराखंड के बाद अब यूपी में इस बड़े नेता ने छोड़ा पद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस को पांच राज्यों में मिली चुनावी हार के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। एक दिन में दो प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पहले उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ गणेश गोदियाल ने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

लल्‍लू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर अपना इस्तीफा सौंपा और मंगलवार रात को इस पत्र को ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, '' विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार। कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।''

गांधी को लिखे पत्र में लल्लू ने कहा, ''मैं अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सादर अवगत कराना चाहता हूँ कि विगत दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने इस चुनाव में पूरी मेहनत और लगन से पार्टी के लिए काम किया और साथ ही संगठन को ग्राम स्तर तक पहुँचाया।''

लल्लू ने लिखा, '' समय-समय पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हमने संघर्ष किया, लेकिन इस चुनाव में हमें अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा, इस हार की मैं नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद के दायित्व से इस्तीफा दे रहा हूँ।'' उन्होंने कहा, ''आप सब ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया, इसके लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगा पार्टी के लिए सदैव पूरी निष्ठा से काम करता रहूँगा।''

गौरतलब है कि सात चरणों में संपन्न हुए उप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई और कांग्रेस पार्टी को मात्र दो सीटों पर जीत मिली। पिछली 17वीं विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं आराधना मिश्रा 'मोना' प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से चुनाव जीतीं जबकि महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा सीट से वीरेंद्र चौधरी चुनाव जीते। कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से दो बार से चुनाव जीत रहे अजय कुमार लल्‍लू खुद चुनाव हार गये और तीसरे नंबर पर चले गये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News