Delhi: बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद राव कोचिंग सेंटर का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा?
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 11:20 PM (IST)
नई दिल्लीः इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों (दो छात्रा और एक छात्र) की मौत की घटना पर रविवार को कोचिंग सेंटर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की उस समय मौत हो गई, जब वे ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने के दौरान लाइब्रेरी में फंस गए। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की शाम अचानक हुई बारिश के कारण लाइब्रेरी में पानी भर गया था।
बयान में कहा गया, ‘‘राजेंद्र नगर राव आईएएस स्टडी सर्किल के विद्यार्थियों से जुड़ी दुखद घटना के मद्देनजर, राव आईएएस स्टडी सर्किल मृतक विद्यार्थियों-तान्या सोनी, नवीन दलविन और श्रेया यादव के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।'' कोचिंग संस्थान ने बयान में कहा कि वे ‘‘इन होनहार युवाओं की मौत से बहुत दुखी हैं, जो समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ हमारे देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे थे।''
बयान में कहा गया, ‘‘राव आईएएस स्टडी सर्किल इस दुखद घटना की जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए और जांच तत्परता के साथ आगे बढ़े।'' पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों और विद्यार्थियों ने रविवार को कहा कि जल निकासी व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति तथा मानदंडों के उल्लंघन के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई। दिल्ली सरकार ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। कोचिंग सेंटर के बयान में कहा गया, ‘‘इस दुखद घटना ने हम सभी को प्रभावित किया है और हम उनके परिवारों, मित्रों और व्यापक समुदाय पर इसके गहरे प्रभाव को समझते हैं।''
बयान में कहा गया, ‘‘हम सच्चाई को उजागर करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' बयान में कहा गया, ‘‘हम प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने तथा इस घटना से उत्पन्न होने वाली किसी भी चिंता का समाधान करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे दुख की इस घड़ी में परिवारों की निजता का सम्मान करें तथा हर संभव तरीके से उनके प्रति अपना समर्थन जताएं।''