करुणानिधि की मौत के बाद परिवार में सत्ता संघर्ष शुरू, अलागिरी और स्टालिन आमने-सामने

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 01:29 PM (IST)

चेन्नईः डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन को अभी सात दिन ही हुए हैं और उनके परिवार में सत्ता को लेकर संघर्ष शुरू भी हो गया है। करुणानिधि के बड़े बेटे एम. के. अलागिरी ने आज पिता के समाधि स्थल पर गए और वहां पर जाकर दावा किया कि पूरा DMK काडर उनके साथ है। अलागिरी ने स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं। बता दें कि मंगलवार को डीएमके की अहम बैठक भी होने वाली है और इससे पहले अलागिरी के दावे ने हलचल मचा दी है।
PunjabKesari
सत्ता को लेकर परिवार में संघर्ष बढ़ सकता है। वहीं अलागिरी को दोबारा पार्टी में शामिल किए जाने की मांग तेज हो गई है। उनके समर्थन में सोशलमीडिया में पोस्टर और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अलागिरी को कुछ साल पहले पार्टी से निकाल दिया गया था और तब से वह पार्टी राजनीति से दूर थे। एक साल पहले ही करुणानिधि के दूसरे बेटे स्टालिन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News