स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब दिल्ली के संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित रेल संग्रहालय को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को रेल संग्रहालय के आधिकारिक ईमेल पते पर एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि परिसर में बम रखा गया है।

PunjabKesari

गहन तलाशी के बाद अफवाह घोषित कर दिया 
उन्होंने बताया कि जब संग्रहालय के अधिकारियों ने बुधवार को ईमेल देखा तो उन्होंने लगभग 11 बजे स्थानीय पुलिस को सूचित किया। बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ते, अग्निशमन अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने गहन तलाशी ली। इसके बाद उन्होंने इसे अफवाह घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने इसे कुछ और संग्रहालयों को भी भेजा था। इसी तरह के कई ईमेल पिछले महीने दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों को भेजे गए थे। इन मामलों की जांच विशेष शाखा कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News