पाकिस्तान में जिंदा हो रहा आंतक का गढ़: "सिंदूर" में तबाह जैश हेडक्वार्टर फिर होगा तैयार, मसूद अजहर ने मांगनी शुरू की भीख
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:35 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर दौरान तबाह होने के बाद अब फिर आतंक का गढ़ जिंदा हो रहा है । यानि बहावलपुर मस्जिद का पुनर्निर्माण हो रहा है। 22 अप्रैल को 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से धर्म पूछकर हत्या के बाद, भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस 22 मिनट की कार्रवाई में पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
सबसे अहम निशाना था बहावलपुर की “सुभान अल्लाह मस्जिद” यानि 15 एकड़ क्षेत्र में फैला जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य आतंकी हेडक्वार्टर । खबरों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद का पुनर्निर्माण शुरू किया जा रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट में अपील की गई है “ पैसे जमा करें लेकिन किसने कितना दिया यह किसी को पता न चले। मसूद अजहर द्वारा समर्थित संदेश में कहा गया कि "जो दीवाने ‘जेहाद’ की राह में तरस रहे हैं, उनके लिए अब नए रास्ते खुलेंगे। शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुराएंगी।"
यह साफ दर्शाता है कि आतंकी गतिविधियां दोबारा संगठित की जा रही हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित आतंक का गढ़ सुभान अल्लाह मस्जिद जैश का प्रशिक्षण और योजना केंद्र है और पुलवामा जैसे हमलों की योजना यहीं बनी।लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के भी लिंक है। ऑपरेशन सिंदूर में इसे पूरी तरह तबाह कर दिया गया था। भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान में जैश का दोबारा संगठित होना न सिर्फ चिंता का विषय है बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी है।