India- Pak Asia cup 2025 के बाद मचा सियासी बवाल, संजय राउत बोले- हम ऐसे मैचों पर थूकते हैं...

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया। मैदान के बाहर यह मैच एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया।

ये भी पढ़ें- DJ बाबू... ये क्या कर दिया! पाकिस्तानी राष्ट्रगान की जगह बजा दिया ‘जलेबी बेबी’ गाना, Video Viral

 

जीत हुई, लेकिन दोस्ती नहीं-

मैदान पर भारत की जीत के बावजूद मैच के बाद दोनों टीमों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ, जो कि सामान्य तौर पर होता है। यह कदम देश में चल रहे तनावपूर्ण माहौल और जनता की भावनाओं को दर्शाता है। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया था, जिसके चलते कई लोगों ने इस मैच के बहिष्कार की मांग की थी। सरकार ने BCCI को multinational tournament में खेलने की अनुमति दी थी।

PunjabKesari

संजय राउत ने मैच पर दी तीखी प्रतिक्रिया-

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने इस मैच पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक बड़ा आर्थिक सौदा बताया। राउत ने दावा किया कि इस मुकाबले पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का सट्टा लगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अकेले 1000 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

 

ये भी पढ़ें- शर्मनाक ! चीखती- चिल्लाती रही 13 साल की मासूम, पहले पिलाई जबरन शराब, फिर किया गैंगरेप

 

'पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल होगा पैसा'

राउत ने आगे कहा कि इस सट्टेबाजी से पाकिस्तान को जो 25 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाएगा। उन्होंने सरकार और BCCI पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मैच सिर्फ पैसों के लिए खेला गया। उन्होंने कहा, "आप पाकिस्तान के साथ खेलकर उन्हें हमारे खिलाफ लड़ने के लिए सशक्त बना रहे हैं। पाकिस्तान जीते या हारे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम ऐसे मैचों पर थूकते हैं।"

चुनावी माहौल में गरमाया मुद्दा

इस राजनीतिक बयानबाजी ने भारत की जीत के जश्न को कुछ हद तक फीका कर दिया है। चूंकि कुछ ही महीनों में बिहार और अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में यह मैच सिर्फ एक खेल न रहकर एक सियासी हथियार बन गया है, जिसका इस्तेमाल दोनों तरफ से किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News