भारत के विरोध का असर, ब्रिटेन में नहीं मनाया जाएगा बुरहान वानी दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 07:06 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम में आगामी शनिवार को बुरहान वानी दिवस मनाने के लिए प्रस्तावित रैली को लेकर भारत ने ब्रिटिश सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराया था जिसके तहत आज बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने बुरहान वानी दिवस को रद्द करने की अनुमति दे दी।


बता दें कि भारत ने बुरहान वानी दिवस मनाने के लिए प्रस्तावित रैली को लेकर ब्रिटिश सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करवाने के साथ सवाल किया था कि यहां की सरकार अपनी सरजमीं पर आतंकवादियों के महिमामंडन की इजाजत कैसे दे सकती है।


ब्रिटेन आधारित कश्मीरी समूहों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के एक साल पूरा होने के मौके पर रैली निकालने की योजना बनाई थी ।  भारत के उप उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने बीते सोमवार को ब्रिटिश विदेश विभाग को संदेश भेजा था जिसमें उसने वानी के अपराधों और कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काए जाने का भी उल्लेख किया था। पटनायक ने लिखा, कश्मीर पर रैली एक अलग मामला है लेकिन एक आतंकवादी का महिमामंडन करना अस्वीकार्य है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News