SC से मिली बड़ी जीत के बाद एक्शन में केजरीवाल, अफसरों को किया तलब

Saturday, Jul 07, 2018 - 10:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से अधिकार मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को वह उत्तर-दक्षिण दिल्ली के किराड़ी में जन सुविधाओं के निरीक्षण करने पहुंचे। जिस दौरान शिकायतें मिलने पर उन्होंने फौरन अफसरों को तलब किया और सस्पेंड करने की चेतावनी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार शहर की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़कों और नालों के निर्माण के लिए 15 दिन के अंदर कोष आबंटित कर देगी।
 
अनाधिकृत कॉलोनियों के अपने दौरे के दौरान केजरीवाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं। लोगों की शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि ‘‘ घटिया ’’ काम के लिए उन्हें निलंबित किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोग अनाधिकृत कॉलोनियों में नारकीय स्थितियों में रहते हैं। उन्हें सम्मानित और बेहतर जीवन देने के लिए दिल्ली के सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़क और नालों के लिए अगले 15 दिन में कोष आबंटित किए जाएंगे। काम युद्धस्तर पर शुरू होगा और रोजाना कार्य प्रगति पर निगाह रखी जाएगी। 

स्थल निरीक्षण शुरू करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि सड़क, नाले और सीवर प्रदान करने के लिए अब अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य को गति दी जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ आप विधायक रितुराज झा और अधिकारी थे। उन्होंने ब्रज विहार और करण विहार पार्ट 2 में सड़क और नाला निर्माण का जायजा लिया। जब स्थानीय लोगों ने एक नाले के निर्माण की खराब क्वालिटी की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने नाले के निर्माण में लगी ईंटों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए।  

vasudha

Advertising

Related News

Supreme Court : बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक, कहा- बिना इजाजत न करें तोड़फोड़

'केजरीवाल एक नाम नहीं बल्कि ईमानदार राजनीति का ब्रांड हैं', SC के फैसले का राघव चड्ढा ने किया स्वागत

केजरीवाल को जमानत मिलना ‘सत्य की जीत'' : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

शाही ईदगाह विवाद: मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, हाई कोर्ट के आदेश पर SC का रोक लगाने से इनकार

जेल से रिहा होने पर केजरीवाल के स्वागत में जमकर फोड़े गए पटाखे, अब दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

केंद्र सरकार ने SC में 6 एडिशनल सॉलिसिटर जनरल किए नियुक्त

क्या केजरीवाल के जेल से काम करने पर कोई रोक है: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा

जज ने महिला वकील के सामने किया ''अंडरगारमेंट'' को लेकर कमेंट, मुस्लिम इलाके को बताया पाकिस्तान, SC ने किया तलब

केजरीवाल का अहंकार दिल्ली की समस्याओं से बड़ा, उनका इस्तीफा महज एक नाटक : मनोज तिवारी

उमर अब्दुल्ला का बयान SC के फैसले के खिलाफ, BJP नेता मनोज तिवारी ने किया विरोध