Breaking: दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भी एक ईमेल के जरिए ही दी गई। बम की सूचना मिलने के बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को खाली कराया गया। इस मामले की जांच में  पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच में जुट गईं हैं।

PunjabKesari

ईमेल से मिली धमकी

दिल्ली हाई कोर्ट की तरह ही बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी मिली।  सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। बॉम्बे पुलिस के साथ-साथ Bomb Disposal Squad और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस घटना के कारण कोर्ट की सामान्य कार्यवाही भी रुक गई।

PunjabKesari

जांच में जुटी एजेंसियां

पुलिस और साइबर सेल की टीमें इस मामले की जांच में जुट गई हैं। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा है। पुलिस इस तरह से भी भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह धमकी किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है। फिलहाल कोर्ट परिसर में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News