रथयात्रा पर ग्रहण लगने के बाद भाजपा ने कहा: इंतजार करेंगे

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 11:35 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के नेतृत्व ने पूरे राज्य से गुजरने वाली तीन चरणों की अपनी महत्वाकांक्षी रथयात्रा के बाधाओं में घिर जाने के बाद पार्टी की अगली कार्ययोजना तय करने के लिए शुक्रवार को आपात बैठक की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेता इस बैठक में मौजूद थे। उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा एकल पीठ का आदेश खारिज किए जाने के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। एकल पीठ ने रथयात्रा की अनुमति दे दी थी। खंडपीठ ने एकल पीठ से फिर से इस मामले की सुनवाई करने को कहा।

पार्टी नेताओं ने कहा कि वे यात्रा पर उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो वे अनुमति के लिए ऊपरी अदालत भी जाएंगे। बैठक के लिए पार्टी कार्यालय जाने से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस, भाजपा से डरी हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। न्यायपालिका पर हमें पूरा विश्वास है। राज्य सरकार इस कल्पना के आधार पर रथयात्रा रोकने की कोशिश कर रही है कि इससे समस्या खड़ी हो सकती है।’ भाजप सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पार्टी ऊपरी अदालत जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार फिलहाल पार्टी यात्रा की इजाजत नहीं देने के तृणमूल सरकार के फैसले के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News