मामूली विवाद के बाद पत्नी ने काट दी पति की... फिर की आत्महत्या की कोशिश

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता ने गुस्से में अपने पति की जीभ काट दी और बाद में खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या की कोशिश की।

पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी डेढ़ महीने पहले सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी।

गुस्से में काट दी पति की जीभ

घटना से एक दिन पहले ही रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर गए थे। रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि गुस्से में रवीना ने अपने दांतों से कन्हैयालाल की जीभ काट दी।

महिला ने खुद को कमरे में किया बंद

पति की हालत बिगड़ते ही घर में हड़कंप मच गया। इसी बीच रवीना ने खुद को कमरे में बंद कर दराती से आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया।

पति अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही निगरानी

बकानी पुलिस मौके पर पहुंची और रवीना को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल कन्हैयालाल को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल, कन्हैयालाल के परिजनों ने कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

परिजनों के मुताबिक, रवीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन उसकी किसी मानसिक बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News