अफ्रीकी छात्रों पर हमला : मोदी के मंत्री का गैरजिम्मेदाराना बयान

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 09:31 PM (IST)

नई दिल्ली: अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमलों को लेकर जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह व सुषमा स्वराज ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं वहीं उनकी ही सरकार के एक मंत्री ने अपने बयान से फिर किरकिरी करा दी है।


दक्षिणी दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले को विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह मामूली घटना बता रहे हैं। वीके सिंह ने रविवार को पीड़ित अफ्रीकी नागरिकों से मुलाकात भी की। मुलाकात के बाद वीके सिंह ने कहा कि मीडिया क्यों स मामूली मामले को तूल दे रही है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से बातचीत का भी हवाला दिया। 
 
गौर हो कि इन हमलों की घटनाओं में कम से कम छह अफ्रीकी नागरिक घायल हो गये। उधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गृहमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से घटना के बारे में बात कर चुकी हैं। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News