75 वर्ष उम्र की बंदिश नहीं तो अडवानी, जोशी का लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यह कह रहे हैं कि चुनाव लड़ने व मंत्री बनने के लिए 75 वर्ष उम्र की कोई बंदिश नहीं है। इस पर भाजपा के ही तमाम कार्यकर्त्ता कहने लगे हैं कि फिर तो मोदी व शाह 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लाल कृष्ण अडवानी व डा. मुरली मनोहर जोशी का टिकट नहीं काटेंगे और दोनों जहां से लोकसभा सांसद हैं वहीं से फिर चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि  मोदी अपनी सुविधा के अनुसार कभी 75 वर्ष का आधार बना लेते हैं तो कभी नहीं।
PunjabKesari
अमित शाह वही कहते हैं, करते हैं, जो करने और कहने का इशारा मोदी करते हैं इसलिए अगले लोकसभा चुनाव में इन दोनों बड़े नेताओं का टिकट काटा जाएगा। वह तो 2014 के लोकसभा चुनाव में ही इनके टिकट काटने पर आमादा थे लेकिन दोनों के अड़ जाने के चलते यह नहीं हो पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News