नए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने संभाला पदभार, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख रहे एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) ने मंगलवार को नौसेनाध्यक्ष (Chief Of The Navy) का पदभार संभाला। इससे पहले एडमिरल आर हरि कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडमिरल आर हरि कुमार ने एडमिरल करमबीर सिंह की जगह ली है। 9 नवंबर को एडमिरल आर हरि कुमार को भारतीय नौसेना के प्रमुख के रूप में नामित किया गया था।

PunjabKesari

एडमिरल करमबीर सिंह आज रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार ने सोमवार को पश्चिमी नौसेना कमान का प्रभार वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह को सौंपा। वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह पश्चिमी नौसेना कमान के कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्ति से पहले, वह पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख थे। 

PunjabKesari

नौसेनाध्यक्ष बने एडमिरल आर हरि कुमार
एडमिरल आर हरि कुमार का जन्म 12 अप्रैल, 1962 को हुआ था। 1 जनवरी, 1983 को एडमिरल आर हरि कुमार को नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। 39 साल की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, उन्होंने कमांड, स्टॉफ और कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम किया है। एडमिरल हरि कुमार की समुद्री कमान में INS निशंक, मिसाइल कोरवेट INS कोरा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक INS रणवीर शामिल थे। उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी के रूप में काम किया।

PunjabKesari

कई मेडल से सम्मानित
एडमिरल हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से कोर्स किया है। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से सम्मानित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News