घाटी में एक के बाद एक मारे जा रहे कश्मीरी पंडित, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए : केजरीवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 10:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घाटी में कई कश्मीरी पंडितों की ‘‘चुन चुन कर हत्या'' किए जाने की घटनाओं पर बुधवार को क्षोभ व्यक्त किया और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की आवाज को ‘दबाया' नहीं जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए ‘कुछ भी नहीं कर रही।' 

केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवादी ताकतें जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द नहीं चाहती हैं और इसीलिए कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों को ‘‘निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है'', जिससे 90 के दशक में हुई घटनाओं की याद ताजा हो जाती है। बाद में, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में केजरीवाल के हवाले से कहा गया कि ‘‘एक-एक करके कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही है।'' 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं कर रही है।'' मुख्यमंत्री ने केंद्र से ‘‘हर कीमत पर कश्मीरी पंडितों का सुरक्षित पुनर्वास'' करने के लिए कहा। बयान में, केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को ‘‘निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें घरों और कार्यालयों से घसीट कर निकाला जाता है और बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ, हमारे राष्ट्र के मूल्यों के खिलाफ है। स्थिति की गंभीरता के बावजूद, इस हिंसा को रोकने के लिए कोई प्राधिकार आगे नहीं आ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब कश्मीरी पंडित- हमारे गरीब भाई-बहन इन क्रूरताओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उन्हें प्रदर्शन को रोकने के लिए उनकी कॉलोनियों में बंद कर दिया जाता है।'' 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि कश्मीरी पंडितों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और उनकी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए। उन्हें अपनी जन्मभूमि में अपना घर बसाने की अनुमति दी जानी चाहिए।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वह कश्मीर में बसने में कश्मीरी पंडितों की मदद करे। हमें मिलकर काम करना होगा और यदि हम इसमें कोई भी भूमिका निभा सकते हैं, तो हम उसके लिए तैयार हैं।'' केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान सरकारी अधिकारी राहुल भट, श्रीनगर के केमिस्ट माखन लाल बिंदरू और शिक्षिका रजनी बाला का जिक्र किया, जो हाल के दिनों में घाटी में मारे गए हैं। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडित अभी बहुत व्यथित हैं। वे केंद्र से केवल आतंकवादियों से सुरक्षा चाहते हैं। निर्दोष कश्मीरी पंडितों के पास अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है।'' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए तीन जून को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एक पखवाड़े से भी कम समय के भीतर यह इस तरह की दूसरी बैठक होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News