पोर्नोग्राफी की लत ने नाबालिग को बनाया हत्यारा, 54 साल की महिला से रेप करने की कोशिश, नाकाम रहा तो काटा डाला गला

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 15 दिन पहले हुई एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस 'ब्लाइंड मर्डर' केस में पुलिस ने एक 17 साल के  नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उस नाबालिग ने वजह का खुलासा किया। उसने बताया कि पोर्नोग्राफी देखने की लत और पकड़े जाने के डर में उसने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

खून से लथपथ मिला था शव- 

यह दिल दहला देने वाली घटना 19 मई की बताई जा रही है। मृतका का शव उनके घर में खून से लथपथ मिला था। महिला अपने घर में अकेली रहती थी क्योंकि उनके पति का कुछ साल पहले निधन हो चुका था। मृतका के रिश्तेदारों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस के सामने एक 'ब्लाइंड मर्डर' का मामला था क्योंकि हत्यारा और उसका मकसद पूरी तरह से अज्ञात थे।

PunjabKesari

पुलिस ने शुरु की पूछताछ-

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने हत्यारे तक पहुंचने के लिए कई प्रयास किए।  करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और घर-घर जाकर गहन पूछताछ की।

एक छोटे सुराग से सुलझी गुत्थी-  

जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला। घटनास्थल से मात्र 30 मीटर दूर रहने वाला एक नाबालिग रात को मोबाइल चलाते हुए देखा गया था। पुलिस का संदेह गहराने पर उसके अभिभावकों की मौजूदगी में उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

पोर्नोग्राफी की लत और पकड़े जाने के डर ने बना दिया अपराधी-

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से पोर्न साइट्स देखने का आदी था। घटना की रात भी उसने ऐसा ही किया और फिर अचानक एक चाकू लेकर मृतका के घर में घुस गया। जब वह घर में घुसा, तो महिला जाग गई और उसने नाबालिग को पहचान लिया। पहचान लिए जाने के डर से घबराकर नाबालिग ने महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया। महिला ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कई वारों के बाद उसकी मौत हो गई।

सबूत मिटाने की कोशिश और पुलिस की आगे की कार्रवाई-

हत्या के बाद आरोपी नाबालिग ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की। उसने महिला के मोबाइल फोन फेंक दिए, सिम तोड़ दी और खून से सने कपड़े छिपा दिए। फिलहाल, नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को समझा जा सके। यह घटना समाज में पोर्नोग्राफी की लत और उसके गंभीर परिणामों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News