Dharma Productions : वैक्सीन मैन अदार पूनावाला अब फिल्में भी बनाएंगे, खरीद ली करण जौहर की आधी कंपनी

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे 'कभी खुशी कभी गम', 'ये जवानी है दीवानी', और 'कुछ कुछ होता है'। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है। इस सौदे की कुल रकम 1000 करोड़ रुपये है, जो भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा सौदा माना जा रहा है।

अदार पूनावाला के साथ डील
यह डील मशहूर बिजनेसमैन वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने धर्मा प्रोडक्शंस में ये हिस्सेदारी खरीदने पर रजामंदी दे दी है। उनके प्रोडक्शन हाउस, सेरेन प्रोडक्शंस, धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगा। इस डील से धर्मा प्रोडक्शंस की कुल वैल्यूएशन लगभग 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अन्य कंपनियों के साथ बातचीत
करण जौहर की कंपनी पिछले कुछ समय से निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत कर रही थी। इनमें संजीव गोयनका की कंपनी सारेगामा और रिलायंस इंडस्ट्रीज का जियो सिनेमा भी शामिल था। लेकिन अंततः अदार पूनावाला ने हिस्सेदारी खरीदने के लिए सहमति दी।

कंपनी का विकास
धर्मा प्रोडक्शंस ने 2018 में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए डिजिटल कंटेंट में कदम रखा। इस नई दिशा में, कंपनी ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए शो का निर्माण किया है। इस कदम के माध्यम से, धर्मा प्रोडक्शंस ने न केवल अपनी पहुंच को बढ़ाया है, बल्कि नए दर्शकों तक भी अपनी कहानियाँ पहुंचाई हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न प्रकार के कंटेंट ने दर्शकों की रुचि को बढ़ाया है और उन्हें नए अनुभव दिए हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कई सफल वेब सीरीज़ भी आई हैं, जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई हैं।

वित्तीय स्थिति
धर्मा प्रोडक्शंस के लिए यह सौदा ऐसे समय पर हो रहा है जब कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में लगभग चार गुना बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू 1040 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 276 करोड़ रुपये था। हालांकि, बढ़ते खर्चों के कारण नेट प्रॉफिट में 59% की गिरावट आई है।

अदार पूनावाला का बयान
अदार पूनावाला ने इस सौदे पर कहा है कि वह करण जौहर के साथ साझेदारी करने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे मिलकर धर्मा प्रोडक्शंस को और ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद करते हैं। धर्मा प्रोडक्शंस का यह नया बदलाव न केवल कंपनी के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी महत्वपूर्ण है। करण जौहर की दृष्टि और अदार पूनावाला का समर्थन इस प्रोडक्शन हाउस को और मजबूत बनाने में मदद करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News