‘मेक इन इंड‍िया’ स्‍कीम के तहत लड़ाकू व‍िमान बनाएगी अडानी की कंपनी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ स्कीम के तहत भारत में अडानी की कंपनी लड़ाकू विमान बनाएगी। भारतीय वायु सेना के लिए बनने वाले फाइटर प्लेन के लिए कंपनी स्वीडन की साब कंपनी के साथ करार करने जा रही है।

इससे पहले अमरीका की कंपनी लॉकहिड मॉर्टिन ने भी भारतीय वायु सेना के लिए एक इंजन वाले फाइटर जेट बनाने के लिए डील साइन की है। फिक्की के सलाहकार रतन श्रीवास्तव ने कहा कि साब-अडानी की पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत की नई “रणनीतिक साझेदारी” नीति के अंतर्गत विमानों का उत्पादन करना है। इस पार्टनरशिप की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है।

साब के प्रेजिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव नई दिल्ली में शुक्रवार को एक मीडिया इवेंट का आयोजन कर रहे हैं।देश की नई रक्षा साझेदारी नीति के तहत विमान बनाने वाली विदेशी कंपनी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर काम करेगी, जो विश्व स्तरीय स्वदेशी वैमानिक आधार विकसित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News