एक्टर रितेश देशमुख ने भाई के हक में किया चुनाव प्रचार, BJP पर निशाना साधते हुए कही ये बात
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 04:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इस बार कई मशहूर सेलिब्रिटीज विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक्टर रितेश देशमुख भी अपने छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए चुनाव प्रचार करने लातूर पहुंचे।
रविवार को लातूर में आयोजित एक जनसभा में रितेश ने धीरज के पक्ष में वोट मांगे। धीरज देशमुख को कांग्रेस पार्टी ने लातूर से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने इस सीट पर रमेश कराड को उतारा है।
रितेश ने प्रचार के दौरान भगवान कृष्ण का जिक्र करते हुए कहा- "भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही धर्म है, जो इंसान ईमानदारी से काम कर रहा है। वही धर्म कर रहा है और जो लोग काम नहीं करते, उन्हें धर्म की जरूरत होती है। हमसे कह दिया गया है कि विकास की बात करें। हम अपना धर्म खुद ही निभा लेंगे।"
बीजेपी पर निशाना साधते हुए रितेश ने आगे कहा- "देश के शिक्षित युवा को आज भी नौकरियों की कमी है। यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए। इसके अलावा किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। ये भी एक बड़ी समस्या है, जिसे हल करना सरकार का काम है।"
बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। चुनावी मैदान में कई सीनियर नेता और अभिनेता अपने-अपने दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं।