जिसका नही था कभी एक भी बैंक एकाउंट,आज अंबानी को दे रहा टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2016 - 06:01 PM (IST)

सिंगापुर : योग गुरु रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण 100 सबसे अमीर भारतीयों की फोर्ब्स  सूची में शामिल हो गए हैं। उनके पास पतंजलि आयुर्वेद में 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उससे उनकी हैसियत 2.5 अरब डॉलर की हो गई है।

फोर्ब्स की इस 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में बालकृष्ण का 48वां स्थान है। इस सूची में चौंकाने वाली एक और बात ऑन लाइन खुदरा प्लेटफार्म चलाने वाले कारोबारी और फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल का इस सूची से बाहर हो जाना है। फोर्ब्स ने कहा है, ‘‘अच्छे राजनीतिक संबंधों वाले योग गुरु बाबा रामदेव के बचपन के दोस्त  (बालकृष्ण) ने इस सूची में पदार्पण किया है जिसके तेजी से बढ़ती उपभोक्ता सामान विनिर्माता बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद में उनकी 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है।इस कंपनी को दोनों ने मिलकर 2006 में शुरू किया था।’’

पत्रिका ने कहा, ‘‘करीब 7.8 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली पतंजलि हर्बल टूथपेस्ट और कॉस्मेटिक्स से लेकर नूडल्स और जैम सब कुछ बेचती है। रामदेव कंपनी में किसी तरह के शेयर नहीं रखते हैं और वह कंपनी के वस्तुत: ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि बालकृष्ण उसका परिचालन संभालते हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा बालकृष्ण 5,000 पतंजलि स्वास्थ्य केंद्रों, पतंजलि विश्वविद्यालय एवं योग-आयुर्वेद शोध संस्थान को भी देखते हैं। उनका कहना है कि पतंजलि का लाभ विभिन्न न्यासों को दान कर दिया जाता है।’’ बालकृष्ण इस सूची में नए शामिल छह लोगों में से एक हैं, जबकि मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। इसके अलावा करीब 13 लोग इस साल इस सूची में अपना स्थान बनाए रखने में असफल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News