Kolkata Rape-Murder Case : आरोपी संजय राॅय को सियालदह कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है। फिलहाल उसे सहमति के लिए सियालदा कोर्ट ले जाया जा रहा है। संजय रॉय ने पहले ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और अपने किए पर कोई पछतावा नहीं जताया है।
सीबीआई की जांच में यह सामने आया है कि उसकी प्रवृत्ति जानवरों जैसी है और वह अश्लील फिल्मों और शराब का आदी भी है। सामान्यत: कोर्ट में आरोपी जमानत या हिरासत से बचने के लिए आवेदन करते हैं और वकील के माध्यम से बहस करते हैं। लेकिन इस मामले में, चूंकि आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है, ऐसे में जमानत या हिरासत से बचने की किसी प्रकार की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि आज संजय रॉय की सियालदह कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपी संजय रॉय को फांसी देने की मांग की।