चाय में नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर करने लगा हैरान करने वाली हरकतें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले कॉलेज छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे नशीली चाय पिलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने पीड़िता को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पहली मुलाकात से बढ़ी नापाक हरकतें
मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक कॉलेज छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि चक आठ जैड निवासी अश्विनी कुम्हार, जो बाइक मिस्त्री है, उससे दोस्ती कर उसके साथ विश्वासघात कर गया। अश्विनी की पहली बार पीड़िता से मुलाकात एक परिचित के घर हुई थी। इसके बाद वह अक्सर कॉलेज के बाहर उससे मिलने लगा और धीरे-धीरे उसने दोस्ती बढ़ा ली।

नशीली चाय से बिगड़ी जिंदगी
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि दोस्ती का फायदा उठाते हुए अश्विनी ने उसे एक दिन चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह अचेत हो गई, तब आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। होश में आने के बाद पीड़िता को इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जल्द ही अश्विनी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

ब्लैकमेलिंग और धमकियों का सिलसिला
आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। मानसिक तनाव में आई छात्रा को जब कोई रास्ता नहीं दिखा, तो उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस कर रही है जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्रपाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अश्विनी अविवाहित है और बाइक मैकेनिक का काम करता है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News