पूर्व सीएम बिल्पब कुमार देव का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे हरियाणा प्रभारी

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बिप्लब कुमार देब सोमवार को हरियाणा के पानीपत जिले में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उनकी कार जीटी रोड पर खड़े एक वाहन से टकरा गई थी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना समालखा और पानीपत के बीच उस समय हुई, जब राज्यसभा सदस्य और भाजपा के हरियाणा प्रभारी देब दिल्ली से चंडीगढ़ आ रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक (समालखा) ओम प्रकाश ने फोन पर बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टायर पंचर हो जाने के कारण एक कार जीटी रोड पर खडी थी और पीछे से आ रही देब की कार ने खड़ी कार को टक्कर मार दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News