अनंतनाग में बस पलटी, दो की मौत , 22 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 07:07 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग जिला में बुधवार सुबह एक मिनी बस अनियंत्रित होकर अचानक सडक़ पर पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 22 अन्य जख्मी हुए हैं। यह मिनीबस अनंतनाग से शमसीपोरा की तरफ  जा रही थी। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी यह मिनी बस जेके03-5707 जब शमसीपोरा की ओर जा रही थी तो बातेनगू के सौल इलाके में पहुंचने पर चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सडक़ से नीचे उतर गई। सडक़ ऊंची होने के कारण मिनी बस किनारे के खेत में पलट गई।

 

वाहन पलटते ही उसमें बैठे लोगों ने चीख.पुकार शुरू कर दी। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए। लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस बीच कुछ लोगों ने रस्सियों की मदद से मिनी बस को सीधा करने की कोशश की परंतु वह इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके बाद क्रेन की मदद से मिनी बस को सीधा किया गया। वाहन में बेसुध घायलों को वाहन से निकाल निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने लोगों द्वारा लाए गए घायलों में से दो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मिनी बस में करीब 24 लोग बैठे हुए थे जिनमें से दो की मौत हो गई है जबकि 22 अन्य घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News