उधमपुर में खाई में गिरी , एक की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 12:57 PM (IST)

जम्मू: जम्मू संभाग के उधमपुर में बस खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर बचाव कार्य चलाया है।
जानकारी के अनुसार मोंगरी से उधमपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि उसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने मौके पर बचाव कार्य चलाया और लोगों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं जो सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे।