आशिक मिजाज टीचर, छात्राओं को भेजते था अश्लील मैसेज... मां ने उतार दी 'आशिकी'

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके से सामने आया है, जहां दो सरकारी स्कूल टीचरों की आशिक मिजाजी का पर्दाफाश हुआ है। इन शिक्षकों पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और स्कूल टाइम में बैड टच करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार

जानकारी के अनुसार, गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के बामलास गांव के उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राओं के साथ स्कूल के ही दो टीचरों ने घिनौनी हरकतें की। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों टीचर छात्राओं को व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजते थे। इतना ही नहीं, स्कूल समय में उनके साथ बैड टच भी करते थे।

मां ने स्कूल पहुंचकर किया इंसाफ

शुक्रवार को जब छात्राओं की मां को इस बात का पता चला तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। वह तुरंत स्कूल पहुंची और सबके सामने एक टीचर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और स्कूल में भारी हंगामा मच गया। स्कूल स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से उन्हें शांत कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दोनों टीचरों को किया गया एपीओ, पुलिस हिरासत में

ग्रामीणों ने प्रिंसिपल मांगीलाल से टीचर्स की शिकायत करते हुए स्कूल को ताला जड़ दिया। स्कूल को ताला लगाने की सूचना के बाद सीबीईओ आत्माराम और गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने सीबीईओ और पुलिस को दोनों टीचर्स की घिनौनी हरकतों के बारे में बताया। इसके बाद दोनों शिक्षकों को तत्काल एपीओ कर उनका मुख्यालय उदयपुरवाटी कर दिया गया। पुलिस ने दोनों टीचर्स को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News