आरुषि-हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति को नोटिस जारी, HC के फैसले की छानबीन करेगा SC

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की सुप्रीम कोर्ट फिर से छानबीन करेगा। मृतक हेमराज की पत्नी खुमकला बेंजाडे की अपील पर कोर्ट ने तलवार दंपति को नोटिस जारी किया है। हेमराज की पत्नी की अपील के बाद अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि क्या इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सही था या नहीं। बता दें कि खुमकला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी है।

बेंजाडे ने याचिका में कहा है कि इस बारे में हाईकोर्ट का फैसला गलत है क्योंकि हाईकोर्ट ने इसे हत्या तो माना है लेकिन किसी को दोषी नहीं ठहराया। ऐसे में उनके पति का हत्यारा कौन है फिर। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में हाईकोर्ट तलवार दंपति को यह कर बरी कर दिया था कि उनके खिलाफ पेश किए गए सबूतों में अभाव है। सीबीआई भी अपनी मर्डर थ्योरी को पूरी तरह से साबित नहीं कर पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News