जल्द गठित होने वाले लोकपाल में पीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी AAP

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 08:48 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) राफेल विमान सौदे और सहारा बिरला पेपर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जल्द गठित होने वाले लोकपाल में शिकायत दर्ज कराएगी। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति भारत में लोगों के गहन संघर्ष का प्रतीक है और प्रधानमंत्री मोदी खुद को लोकपाल की जांच के दायरे में लाने से डर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी राफेल लड़ाकू विमान मामले और सहारा बिरला डायरियों को लेकर जल्द गठित होने वाले भारत के पहले लोकपाल में शिकायत दर्ज कराएगी।’’

लोकपाल की नियुक्ति की देरी पर उठाए सवाल
राय ने कहा, ‘‘सवाल हैं कि चौकीदार को लोकपाल की नियुक्ति करने में पांच साल क्यों लगे। यह प्रधानमंत्री के लिए शर्म की बात है कि इसकी नियुक्ति के लिए उन्होंने इतना वक्त लिया।’’ गौरतलब है कि अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि भ्रष्टाचार रोधी देश के पहले लोकपाल के प्रमुख के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष के नाम पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है।

अदालत के दबाव में बनाया लोकपाल
राय ने कहा कि भाजपा ने अदालतों के दबाव में आकर लोकपाल बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने पहले आंदोलन को दबाने की कोशिश की लेकिन देश का मूड भांपने के बाद अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में लोकपाल की नियुक्ति के लिए कानून बनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जो काफी अटपटा है कि वो यह है कि लोकपाल आंदोलन के समय भाजपा के कई नेताओं को मंच पर देखा गया था जिन्होंने मजबूत लोकपाल बनाने का वायदा किया था लेकिन मई 2014 में केंद्र में सरकार बनाने के बाद भाजपा अपने वायदे को भूल गई।

राय ने कहा, ‘‘ ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ के बड़े-बड़े दावे किए गए है। मोदी सरकार को लोकपाल की नियुक्ति के लिए पांच साल क्यों लगे जिसका उन्होंने 2014 के चुनाव से पहले वायदा किया था।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News